कभी अस्क मे मुस्करा के तो देखो
केमिस्ट्री गले से लगा कर तो देखो
गुज़ारिश अगर हो एनर्जी की दिल मे
ज़रा सी फ्रिक्वन्सी बढ़ा कर तो देखो
दिए को जला कर अंधेरा भगाकर
धुएँ मे गमों को उड़ाकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
ये लाइफ तुम्हारी उदासीन योगिक
इसे मुक्त मूलक बनाकर तो देखो
धनायन रिधायन मिटाने अगर हो
एलेकट्रोलीसिस भी कराकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
ख़ुसीयों की खुसबू उड़ानी अगर हो
तो गैसों का विसरण कराकर तो देखो
पृथक प्राणवायु अगर हो किसी से
याहि उपचयन है बताकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
अगर कोष खाली हो दिल के तुम्हारे
किसी से रिक्षन कराकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
केमिस्ट्री गले से लगा कर तो देखो
गुज़ारिश अगर हो एनर्जी की दिल मे
ज़रा सी फ्रिक्वन्सी बढ़ा कर तो देखो
दिए को जला कर अंधेरा भगाकर
धुएँ मे गमों को उड़ाकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
ये लाइफ तुम्हारी उदासीन योगिक
इसे मुक्त मूलक बनाकर तो देखो
धनायन रिधायन मिटाने अगर हो
एलेकट्रोलीसिस भी कराकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
ख़ुसीयों की खुसबू उड़ानी अगर हो
तो गैसों का विसरण कराकर तो देखो
पृथक प्राणवायु अगर हो किसी से
याहि उपचयन है बताकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............
अगर कोष खाली हो दिल के तुम्हारे
किसी से रिक्षन कराकर तो देखो
केमिस्ट्री गले से ...............